झारखंड कुर्मी महासभा के तत्वावधान में उमंग वाटिका गढ़वा में कुर्मी महासभा का पुनर्गठन, कुर्मी महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो एवं गढ़वा जिला चुनाव प्रवेक्षक राजनारायन पटेल के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सर्वसमिति से जिला अध्यक्ष डां ज्वाला प्रसाद, जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी, तथा जिला कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल, वहीं कुर्मी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी, युवा महासचिव धनंजय कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष मदन चौधरी के रुप में चयन किया गया।इसके बाद समाज को आगे बढ़ाने के लिए निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए शपथ लिया। वही कुर्मी महासभा के अध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद ने कहा की जिले के सभी प्रखंडों में दो दिनो मे कमिटी के गठन दो दिनों में कर लिया जाएगा।
श्री डॉक्टर ने कहा की कुर्मी समाज को संगठित होने की जरुरत है। उन्होंने समाज में शिक्षा पर बल दिया है तथा समाज को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। वही गढ़वा जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी संबोधित करते हुए कहा की समाज को शिक्षित व एकत्रित होने की जरुरत है।अब हम और हमारे समाज को राजनीतिक प्लेटफार्म पर प्रतिष्ठा मिल सकता है।हमारा समाज जग चुका है अब गढ़वा जिला सहित पूरे राज्य में जोरदार प्रदर्शन करने का समय आ गया है अब हमारे समाज किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं रहेगा। बस हमें जगने की जरूरत है।
वही इस मौके पर डॉक्टर निशांत कुमार,युवा महासचिव धनंजय कुमार पटेल,धुरकी संरक्षक विनोद पटेल, बैजेन्द्र चौधरी,विजय चौधरी, रमना प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, अर्जून चौधरी, प्रेमचंद्र चौधरी, शंकर चौधरी, जगरनाथ चौधरी,धुरकी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार पटेल , चौधरी राजकुमार निराला, धनंजय पटेल, हरिनंदन चौधरी, यमुना चौधरी, मनोज चौधरी,अजय चौधरी, नागनाथ चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, शिक्षक अवधेश चौधरी,नगिना चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।