राँची;-श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड में न्यास बोर्ड द्वारा गठित कमिटी के सदस्य आये और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा से मिले बाबा ने सभी को भक्त समझ कर आशीर्वाद दिया.इन्होंने बोला की आप भक्त है आप सेवा भाव से आए है तो स्वागत है लेकिन आज तक कोई कमिटी नहीं थी ये साधु समाज का मंदिर है मैं वर्षो से यहाँ सेवा कर रहा हूं आज तक कोई कमिटी नहीं थी, ये निर्मोही अखाड़ा परिषद के परंपरा के तहत संचालित होता है.मुझे आपलोग से कोई शिकायत नहीं है आप भक्त है लेकिन मेरी आधी बातों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से दिखाया जा रहा जबकि मैने कोई स्वीकृति नहीं दी है , मैं न्यास बोर्ड से बात करूंगा की न्यास बोर्ड को क्या कमी दिखी की बिना बात किए बिना जानकारी दिए कमिटी का गठन किया गया। मैं न्यास बोर्ड के अधिकारी में बात करूंगा अगर ये लोग मेरी बात को नही सुनेंगे तो फिर मैं विचार करूंगा कि आगे क्या करना है।