संवाददाता गुलाम मोहम्मद धुरकी,
धुरकी:- धुरकी प्रखंड अंतर्गत पंचायत अम्बाखोरया ग्राम पंचफेड़ी में दिनदहाड़े चोरों ने दो घरों में चोरी के वरदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार 10 बजे दीन की है जिस दिन चोर पुरे घर को खंगालते हुए सुक्रित राम के घर से 1500 रूपये नगद कैश और बीस हजार रूपये का समान ले गये। जानकरी देते हुए सुक्रित राम की पत्नी मीना देवी ने बताया की हमलोग ईलाज कराने के लिए घर पर ताला बंद कर बाहर गए हुए थे, वहीं जब वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारा समान बिखरा हुआ था।
वहीं दूसरा मामला राम गहन चौधरी के घर का है जहाँ रामगहन की पत्नी मानती देवी ने बताया की हमलोग हाथी के डर से बालचौरा से आकर कीराये पर मकान लेकर सिक्रित राम के घर पर पचफड़ी में रह रहे थे। वहीं गाँव के लोग द्वारा फोन कर जानकारी दिया गया की घर का ताला टूटा हुआ है। वहीं मानती देवी ने बताया की हम जमीन बेंच कर पैसा रखें थे घर से चोरों ने 1लाख कैश एवं लगभग 2 लाख के जवरात ले गए हैं । वहीं दोनों अभियुक्त ने धुरकी थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जाँच करने की गुहार लगाए हैं वहीं पुलिस मामले की जांच में लग गई है।