Palamu:-जिले में 13 सितंबर से होने वाली बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित हो गई है।जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन की बस ओनर्स एसोसिएशन से मंगलवार शाम हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया.दरअसल,पलामू जिला बस ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा कम दूरी के सवारी वाहनों द्वारा लंबी दूरी के पैसेंजर अपने वाहन से ले जाने का विरोध किया जारहा था.उनका कहना था कि छोटी सवारी वाहन अनधिकृत रूप से लंबे दूरी के पैसेंजर्स को भी अपने वाहन में बैठा ले रहें हैं जिससे लंबी दूरी पर चलने वाले बसों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.बस ओनर्स एसोसिएशन की मांग ऐसे सवारी वाहनों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की थी.इस पर डीटीओ अनवर हुसैन ने विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी ने आपसी सहमति से हड़ताल वापस लेने का फैसला किया.
मौके पर मोटर यान निरीक्षक लाल बिहारी यादव, ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह,पलामू जिला बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह व एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.