ब्यूरो रिपोर्ट, गढ़वा/सुजित कुमार मेहता,
बिशुनपुरा (गढ़वा) :-प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित विष्णु मन्दिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा । जिसकी जानकरी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष रंजय शर्मा ने बताया की जन्माष्ठमी पर्व भाद्र पद के रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण पक्ष तिथि को शुभ मुहूर्त के अनुसार बुधवार के रात्रि 10:40 में मनाया जाएगा।एवं गुरुवार के सुबह 10:00 बजे हवनपूजन और दोपहर 2:00 बजे मटका फोड़ कार्यक्रम के साथ जुलूस शुभारंभ किया जाएगा.
वही कमिटी के संरक्षक श्री छोटू कुमार चंद्रवंशी ने बताया की श्री कृष्ण का जन्म भद्रपद् मास के कृष्ण पक्ष तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था । तब से हम सभी देशवाशी श्री कृष्ण जन्माष्ठमी मनाते आ रहे हैं ।
वहीं जन्माष्ठमी महत्सव की कमिटी के सचिव संघर्ष ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, संरक्षक कारण शर्मा, ज्वाला मेहता, अजय शर्मा, एवं नीरज राका, सचिन, नवनीत, रंजन, बसंत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
List of Electron Cash servers – https://wiki.electroncash.de/wiki/List_of_Servers
Ahaa, its nice discussion concerning this article at this place at this webpage, I
have read all that, so at this time me also commenting at this place.