ब्यूरो रिपोर्ट, गढ़वा/सुजित कुमार मेहता,
बिशुनपुरा(गढ़वा):-प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित सनराइज एकेडमी में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने सनराइज एकेडमी के डायरेक्टर संजय सूर्या को उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात डायरेक्टर संजय सूर्या ने माता सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान उन्होंने केक काटकर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया। वहीं मौके पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा की सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक गाइड होते हैं वह वहीं है जो हमें उसे रास्ते पर चलना सीखते हैं, जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षक दिवस पर प्राण लेनी चाहिए कि अपने बुराइयों का त्याग कर शिक्षक द्वारा बताए रास्ते पर चले और अच्छा संस्कार वह अच्छी ज्ञान प्राप्त करें। जिससे नया भारत का निर्माण हो सके। वहीं मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं बच्चों ने बारी बारी से डॉ सर्वपली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाले । मौके पर कोचिंग के छात्र- छात्रा खुशी कुमारी, चंदा कुमारी अनिकेत शर्मा, रोहित मेहता सहित अन्य छात्र उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन कोचिंग के छात्रा कोमल गुप्ता ने की।