
निर्मल कुमार साह की रिपोर्ट,
पाकुड़:- सिदो कान्हू मुर्मू पार्क में टिकट के नाम पर मनमानी बंद नहीं हो रही है।नगर परिषद पाकुड़ द्वारा पार्क का प्रवेश शुल्क 17 रूपये निर्धारित किया है। मगर पार्क के कर्मियों द्वारा 17 के बजाय 20 रूपये लिया जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है की पार्क टिकट मे इस बात को मेन्सन किया गया है की खुदरा अभाव मे 3 रूपये अतिरिक्त के साथ कुल 20 रूपये लिया जाता है।यदि इसका कोई विरोध करता है तो गेट पर तैनात पार्क के कर्मचारी उनसे अभद्रता करने लगते है।मंगलवार को भी लोगों ने इसका विरोध किया।पार्क के स्टाफ से ज़ब इस सम्बन्ध मे कहा गया की यदि हम खुदरा 17 रूपये दें तो क्या हमें पार्क मे प्रवेश की अनुमति मिल सकती है। इसपर स्टाफ ने कहा की किसी भी परिस्थिति मे आपको 20 रूपये ही देय है।यदि 20 रूपये नहीं देंगे तो प्रवेश वर्जित है।नियमानुसार निर्धारित मूल्य अथवा शुल्क से अधिक राशि की मांग करना गैर कानूनी है।लेकिन शायद यह नियम सिदो कान्हू मुर्मू पार्क मे लागु नहीं होती।संभवतः ये पार्क किसी भी सरकारी नियमों से ऊपर ही होंगे।