
देवघर:-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सड़क हादसे की घटना को संज्ञान में लेते हुए सदर अस्पताल पहुचकर दुर्घटना में घायल दोनों बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त ने दुर्घटना में घायल बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन व डॉक्टरों की टीम को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने पोस्टमार्टम हाउस पहुचकर दुर्घटना में मृत बच्ची के परिजनों से बातचीत करते हुए के शोक व्यक्त करते हुए उनके दुखों पर संवेदना जताई।इसके अलावा सदर अस्पताल में उपस्थित मीडिया बंधुओं से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है,
जिसमें नवमी की छात्रा की मौत हो गई वहीं दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका समुचित इलाज कराया जा रहा है और आवश्यक अनुरूप जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर में भी जिला प्रशासन के द्वारा बच्चों का इलाज कराया जाएगा।आगे उपायुक्त ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जैप 5 के बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार आगे की जांच पड़ताल भी की जा रही है, इसके साथ ही बस फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि बस का फिटनेस सही नहीं है, जिसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी इस घटना में दोषी हैं सब पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव, अस्पताल उपाधीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि उपस्थित रहे।