
बरहरवा/साहेबगंज
75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुमानी स्टेशन स्थित आजसू बरहरवा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू ने अपने हाथों से राष्ट्रीय झंडा को फहराया एवं सलामी दी। वहीं केन्द्रीय कमिटी सदस्य मोसब्बार आलम ने संबोधित कर कहा कि 26 जनवरी वो दिन जिसे हम कभी नहीं भुला सकते। हमें इस दिन वह संविधान मिला जिसे भारत के लोगों ने खुद अपना भविष्य तय करने के लिए बनाया था।आइए इस पवन अवसर पर हम-सब मिलकर देश की उन्नति में शामिल होकर देश को मजबूत बनाने का काम करें सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।उक्त मौके पर केन्द्रीय कमिटी सदस्य अब्दुल मालेक,मुजीबुर रहमान,सरफराज अहमद,अशोक घोष, जिला प्रधान सचिव मो साइबन, प्रखंड सचिव प्रणव कुमार,हैदर अली, शुकूरदी शेख, अब्दुल गनी, हुमायूं खान, अबुल कलाम, सद्दाम, वसीम अख्तर, मासुद आलम,अनिकुल इस्लाम सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।