मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को मनिका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी तथा प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार ने की, जबकि संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने किया। मौके पर सीओ अमन कुमार, थाना प्रभारी शशि कुमार, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिमा देवी, जीप सदस्य बलवंत सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
पूजा समितियों को निर्देश
सीओ अमन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा समितियां अपने-अपने स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर पूजा समिति कम से कम 12 वालंटियर अनिवार्य रूप से नियुक्त करें, ताकि भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
उन्होंने मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की। सीओ ने कहा कि इस वर्ष बारिश अधिक हुई है, जिससे जलस्तर ऊँचा है और विसर्जन के समय खतरे की संभावना रहती है। अतः विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बेहद जरूरी है।
पंडाल और लाइसेंस व्यवस्था
थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि मनिका प्रखंड में कुल 14 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जिनमें से 5 पूजा समितियां लाइसेंसधारी हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों और कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। सभी समितियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित लोग
शांति समिति की बैठक में डीएसपी भरत राम, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, बंदुआ ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद, संजय सिंह, पलहेया बीस सूत्री सदस्य तस्लीम अंसारी, सरजू यादव, बबन पासवान, ओम प्रकाश प्रसाद, बच्चन यादव, अमरेंद्र यादव, गुलाम हुसैन, प्रधान रजत कुमार, रंजीत कुमार, मोहन ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे.