बरहरवा। लोक हित संस्था की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर साहेबगंज शहर के दो गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शनिवार की संध्या लोकगीत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंजर राजा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश निर्मल और आरपीएफ की महिला सिपाही स्वीटी कुमारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
स्वीटी कुमारी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर रहे एक यात्री की जान बचाई थी। वहीं सुरेश निर्मल को वृक्षारोपण, प्रेमचंद जयंती पर विशेष पहल और पहाड़िया आदिवासी समाज के प्रति उनके योगदान समेत अन्य कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में ललित स्वदेशी, अनुकूल चंद्र मिश्रा, जनार्दन प्रसाद साह, राजीव कुमार, भगवती पांडे, सुधीर श्रीवास्तव, कृपालाल राम, अभिक्रम सिंह, राजेंद्र प्रसाद शाह, भिखारी साह, राम सुरेश यादव, कालू यादव, कृष्णदेव सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।