बोरियो संवाददाता।
बोरियो प्रखंड के मोतीपहाड़ी साईफन टोला स्थित एमजीआर लाइन के गेट पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एनटीपीसी द्वारा निर्मित इस एमजीआर गेट से शनिवार को कोयला लदी ट्रेन गुजरी, लेकिन उस समय गेटमैन मौके से नदारद था। गेट का फाटक खुला रहने से स्थानीय लोगों में दुर्घटना की आशंका गहरा गई है।
हादसे की आशंका से सहमे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि जब ट्रेन गुजर रही थी उस दौरान गेट बंद नहीं किया गया। गेटमैन की अनुपस्थिति के कारण गेट पूरी तरह खुला था। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि इस मार्ग से प्रतिदिन स्थानीय लोग पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई उस समय गेट पार करता तो निश्चित रूप से जानलेवा घटना घट सकती थी।
ग्रामीणों की नाराजगी
ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी की जिम्मेदारी है कि ट्रेनों के परिचालन के दौरान गेटमैन हर समय मौजूद रहे और सुरक्षा सुनिश्चित करे। लेकिन आए दिन गेटमैन के नदारद रहने की शिकायतें मिल रही हैं। इससे स्पष्ट है कि कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही है।
प्रशासन और एनटीपीसी से मांग
स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मांग की है कि गेटमैन की तैनाती सुनिश्चित की जाए और अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई हो। साथ ही, गेट की नियमित निगरानी की व्यवस्था भी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी इस ओर ध्यान नहीं देती तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।