बरहेट : शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के नवाब चौक से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में भव्य जुलूस निकाला। जुलूस नवाब चौक से आरंभ होकर पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करता हुआ वापस नवाब चौक में ही संपन्न हुआ।
इस जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों और युवाओं तक बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में नबी पाक का इस्लामिक झंडा लिए लोगों ने जब नारा-ए-तक़बीर बुलंद किया तो पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत भी किया।
मौके पर उपस्थित समुदाय के लोगों ने मुल्क की तरक्की, अमन और शांति की दुआएं मांगीं। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह और आपसी भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। पुलिस बल की तैनाती कर अधिकारियों ने जुलूस मार्ग पर लगातार निगरानी रखी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।