बरहरवा। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को तीनपहाड़ में पूरे शान और एहतेराम के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस नूरी जामा मस्जिद, गौसिया जामा मस्जिद और हुसैनिया कमिटी की ओर से आयोजित हुआ, जो नीचे टोला, बैंक मोड़, हाथीगड़ होते हुए सम्पन्न हुआ।
नारे और इस्लामी झंडों से गूंजा माहौल
जुलूस में बड़ी संख्या में लोग हाथों में इस्लामी झंडे और बैनर लिए पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) की शान में नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बच्चों के बीच चॉकलेट और मिठाई का वितरण किया गया।
जगह-जगह स्वागत और लंगर
जुलूस में शामिल लोगों के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गई। वहीं युवाओं की टोलियों ने खीर, शरबत और खिचड़ा भी बांटा। कई मोहल्लों को इस्लामी झंडों, झालरों और लाइटों से सजाया गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, एएसआई प्रदीप यादव, ललन राजवार और एसआई अनिल सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे।