दुमका, 2 सितंबर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने दुमका जिला सहकारिता कार्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्रामीण समुदायों को सतत विकास की ओर प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में नाबार्ड दुमका के जिला विकास प्रबंधक शुभेंदु कुमार बेहरा, जिला सहकारिता अधिकारी कर्मवीर मेहता, झारखंड राज्य सहकारी बैंक (जेएसटीसीबी) के निदेशक सी.पी. सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार, संयुक्त निबंधक कार्यालय तथा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के प्रतिनिधियों सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। यह पहल न केवल पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा देती है, बल्कि मातृभूमि और मातृशक्ति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है।
नाबार्ड लंबे समय से ग्रामीण विकास और सतत कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रहा है। सहकारी बैंकों और पीएसीएस के सहयोग से यह संस्था किसानों को सशक्त बनाने और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ऐसे कार्यक्रम सहयोगात्मक प्रयासों की शक्ति को उजागर करते हैं और यह संदेश देते हैं कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास एक-दूसरे के पूरक हैं।