बरहरवा।बरहेट प्रखंड क्षेत्र के छोटा दलदली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्ती अभियान चलाते हुए अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 110 पीस चिरान लकड़ी से लदा एक महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वनरक्षी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गश्ती पर निकली थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया गया। जैसे ही चालक को रुकने के लिए कहा गया, वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में जांच के क्रम में ट्रैक्टर में अवैध रूप से लकड़ी का चिरान भरा पाया गया, जिसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।
उसकी पहचान होते ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।वन विभाग द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
वनरक्षी अमित कुमार ने कहा कि अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।