बरहरवा:-राजमहल, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखीपुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, लखीपुर सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव बीओ रॉबिन चंद्र मंडल, बीआरओ मोहन लाल साहा आदि अन्य की उपस्थिति में किया गया।
मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष इब्राहिम शेख ,उपाध्यक्ष मंजू देवी, अजमीरा बीवी,सालेमा बीवी, राजेश प्रमाणिक, रुबीना बेबी, सुकीना बीवी, मनरूल शेख,मैनुर बीवी,समशेद आलम,नुसेरा बीवी, कालू हजारी, अनिल कुमार ,ओमप्रकाश सरकार, इलियास शेख, ब्यूटी कुमारी आदि को सदस्य चूना गया है।
नए प्रबंधन समिति के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कहा गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मंडल, जिप सदस्य अब्दुल बारीक शेख, आदि दर्जनों, अभिभावक, ग्रामीण आदि अन्य उपस्थित थे।
इधर कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रबंधन समिति का चुनाव मनमानी एवं गोपनीय तरीके से किया गया है जो न्याय संगत नहीं है। ग्रामीण लक्ष्मण शाह, मनोज शाह, रतन दास, जीतन कर्मकार, वरुण घोष, धनंजय घोष, सपन दास, मुकेश घोष आदी अन्य ने विद्यालय पहुंचकर इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध दर्ज कराया। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से बहिर्गमन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह संपूर्ण प्रक्रिया न केवल असंवैधानिक है, बल्कि शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। वे मांग कर रहे हैं कि इस चुनाव को तत्काल अवैध घोषित किया जाए, दोषी पदाधिकारियों और शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए तथा नए सिरे से निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया जाए, जिसमें पोषक क्षेत्र के समस्त अभिभावकों को जानकारी व भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
क्या कहते हैं
हमने बताया कि प्रबंधन समिति का चुनाव प्रक्रिया के तहत नियम संगत चुनाव किया गया है। जिसमें सभी वर्गों को ख्याल रखते हुए इसमें प्रत्येक मोहल्ले के लोगों को कमेटी में जगह दिया गया है। कुछ ग्रामीणों का आरोप जो है वह सरासर बेबुनियाद है।
गोविंद चंद्र मंडल, बीओ