
लातेहार:– जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा थाना की पुलिस टीम ने ग्राम हड़गड़वा के जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में संतोष उरांव उर्फ सुर्या कुजूर उर्फ तुफान जी (24 वर्ष), बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर जी (25 वर्ष) तथा आशीष उरांव (23 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्तौल, चार 7.65 एमएम की जिंदा गोलियां, तीन 315 एमएम की जिंदा गोलियां एवं सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र में संचालित क्रेशर मशीनों और ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी वसूली के लिए गोलीबारी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दिनांक 4 अप्रैल 2025 को क्रेशर मशीन पर गोली चलाने और फिरोज़ अहमद के ईंट भट्ठा पर मुंशी को गोली मारने की घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है।