
बरहरवा: राजमहल के नील कोठी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन और ओंकार ध्वनि के साथ सरस्वती माता एवं भारत माता के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है” और नियमित रूप से सफाई रखने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। छात्रों को बताया गया कि कैसे दैनिक दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव कर स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का वजन और ऊंचाई भी मापा गया, जिससे उनके शारीरिक विकास की जानकारी मिल सके। इस पहल से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ दीं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई गई।