Read Time:1 Minute, 6 Second

बरहरवा:-सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेते हुए डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर ड्यूटी पहुचने का निर्देश दिए है। सीएस ने रोस्टर ड्यूटी का अवलोकन करते हुए कई निर्देश दिए है। साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने का सख्त निर्देश दिए है।
सीएस ने मरीजो की बढ़ते संख्या को देखते हुए कहा कि मरीजो को बेड व चादर मुहैया कराने की बात कही है।
साथ ही साफ-सफाई का सख्त निर्देश दिए है। इसके अलावा ओपीडी, आईपीडी समेत अन्य विभागों का जायजा लिया है। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
