दिनेश यादव की रिपोर्ट,
सतबरवा (पलामू) – झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी का 67वां जन्मदिवस शनिवार को सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र स्थित हाई स्कूल के मैदान में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाबूलाल मरांडी जी के योगदान को याद किया और उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव, समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार और जिला परिषद सदस्य पति अजय उरांव ने सामूहिक रूप से बाबूलाल मरांडी जी का जन्मदिन मनाया। सभी ने एक साथ केक काटकर बाबूलाल मरांडी जी के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका आभार व्यक्त किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाइयां भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांच टीमों को बैट और बॉल देकर सम्मानित किया। उनका यह कदम खेलों को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला था।
सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बाबूलाल मरांडी जी के संघर्षमय जीवन की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा जनता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का रहा है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया और राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई। उनका जन्मदिन उनके इस समर्पण और कार्य के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं और समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबूलाल मरांडी जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। युवा उपाध्यक्ष अनुज चंद्रवंशी, रामनाथ पाठक, परवेश यादव, शंकर पासवान, समाजिक नेता अशोक यादव, धावाडीह उप मुखिया मुधीर साव, शबीर आलम, सकेंद्र पासवान, चंदन साव, ओमप्रकाश पाठक, सिकंदर भुइयां, सुरज कुमार सहित कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और मरांडी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात की।
इस कार्यक्रम ने एक ओर जहां बाबूलाल मरांडी जी के जीवन के संघर्षों और उनके योगदान को सम्मानित किया, वहीं दूसरी ओर यह क्षेत्र के युवाओं में समाज के प्रति समर्पण, भाईचारे और खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में भी सफल रहा।