जमशेदपुर :- भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू छठ महापर्व के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर व्रतधारियों को नमन किया और भगवान भास्कर से क्षेत्र के लोगों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
उन्होंने सीतारामडेरा के पांडेय घाट, तारा मंदिर के पीछे भुइयां छठ घाट, केबुल बस्ती एवं न्यू केबुल टाउन मैदान, बारीडीह भोजपुर कॉलोनी छठ घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समेत अन्य घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं एवं व्रतियों से मिलीं। साथ ही व्रतियों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त की। इस दौरान पूर्णिमा साहू ने कहा कि सूर्योपासना का यह पर्व हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है।
सूर्य देव के प्रत्यक्ष पूजन का महत्व हमारे जीवन में असीमित है, और इस अवसर पर मेरी प्रार्थना है कि भगवान भास्कर जमशेदपुर के निवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें।
प्रत्याशी पूर्णिमा साहू जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बिरसानगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाई . जिसमें उन्होंने 3 डी, दासपाड़ा, गिट्टी मशीन, माछ पाड़ा, डूंगरी टोला, अर्जुन कॉलोनी और बिरसानगर बाजार समेत कई इलाकों का दौरा की .
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग रहा, जिनमें पवन अग्रवाल, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, बबलू गोप, बोल्टू सरकार, पप्पू मिश्रा, अंकेश भुइयां, सिद्धार्थ बागी, शशि सिंह, सुरेश शर्मा, संतोष, रमेश नाग, सरस्वती साहू और विमला साहू समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।