लोहरदगा:-जिले के कुड़ू बस स्टैंड से होकर डाल्टेनगंज से रांची जाने वाली बेलगाम बसें आम लोगों की जिंदगी पर कहर ढा रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को तब देखने को मिला जब झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई सफदर इमाम की मौत हो गई और इस हादसे में उनके परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए हैं।
बताया जाता है कि बेलगाम रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रही जेपीएस बस संख्या जेएच 19बी 7200 ने रांची के रहने वाले सफदर इमाम की कार संख्या जेएच 01 ईएक्स 6963 को एनएच 39 पर मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के समीप सीधी टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में कार चला रहे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई सफदर इमाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जाता है कि मृतक सफदर इमाम गवर्नमेंट प्लस टू उच्च विद्यालय कांके में इंग्लिश के सरकारी शिक्षक थे। वहीं हादसे में घायलों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि हादसे में घायल जायान गजनफर व मोहम्मद अहियान अंसारी को गंभीर चोट आई है हादसा इतना भयावाह था कि इन दोनों घायलों का भी पैर बुरी तरीके से टूट गया है।
हादसे को लेकर बताया जाता है कि डाल्टेनगंज से रांची चलने वाली लगभग सभी बसों की रफ्तार बेलगाम होती है ऐसे में आए दिन इन बसों से दुर्घटना हो रही है और लोग इस दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं बावजूद इसके इन बसों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। जेपीएस बस से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और इन हादसे में लोगों की जान जा चुकी है।