आगामी नगर निकाय चुनाव में राजद समर्थित उम्मीदवार उतारने की तैयारी : रामप्रवेश यादव
लातेहार।शहर के करकट स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जिला कार्यालय में बुधवार को नववर्ष के शुभ अवसर पर दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से राजद के वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
मौके पर राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से आपसी सौहार्द और संगठनात्मक एकता का परिचय मिला है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। राजद आगामी नगर निकाय चुनाव में सभी पदों पर अपने समर्थित उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वहीं प्रदेश सचिव रणजीत यादव ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की वर्तमान स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यदि राजद समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीतकर आते हैं तो शहरी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश राम, जिला संरक्षक बली यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू, युवा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजनारायण गिरी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष राशिद खान, वरिष्ठ नेता बेणेश्वर यादव, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष प्रीत लाल यादव, मनिका प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव, बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार सहित जिला सचिव जगनारायण माली, बलराम यादव, कमलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, संतोष यादव, रविंद्र सोनी, वहाब अंसारी, चंद्रदेव सिंह, सुरेश सिंह, लालमोहन यादव, विष्णु देव यादव, उपेंद्र राम, मनोज कुमार, प्रदीप यादव, सिकंदर यादव, चिंटू कुमार, मनोज कुमार यादव समेत राजद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।