संवाददाता अनुज तिवारी
सतबरवा/पलामू:- पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के हीरो शोरुम के सामने रविवार को आरोग्य अमृततुल्य चाय शाखा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य एवं मुख्य अतिथि आयुष तिर्की एवं गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के मौके पर गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा आज की युवाओं की पसंद चाय बन गई है जिसे देखते हुए ओस्ताज़ अंसारी ने आरोग्य अमृततुलय चाय स्टॉल की फ्रेंचाइजी का शुभारंभ सतबरवा हीरो शोरुम के सामने किया है।कंपनी के फ्रेंचाइजी आरोग्य अमृततुल्य चाय शॉप खुलने से यहां के लोगों को चाय पीने के लिए लोगों को इधर-उधर जाना नहीं पड़ेगा।
सतबरवा में भी बड़े-बड़े शहरों में मिलने वाले चाय स्वाद का आनंद ले सकेंगे।वहीं आरोग्य अमृततुल्य शाखा के संचालक ओस्ताज़ अंसारी ने बताया कि यह केंद्र चाय प्रेमियों का चार्जिंग प्वाइंट है इस शाखा में आएं और बड़े- बड़े शहरों में मिलने वाले चाय स्वाद का लुफ्त सतबरवा के आरोग्य अमृततुल्य की शाखा में उठाएं।