विशुनपुरा(गढ़वा)। प्रतिनिधि — अनूप कुमार गुप्ता,
विशुनपुरा(गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुरा शंकर मोड़ के समीप विगत 25 वर्षों से संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को विधिवत प्रकाशित किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के बीच उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा एलकेजी में मानसून कुमारी ने 65.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दीपांशु कुमार गुप्ता ने 60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान तथा चांदनी कुमारी ने 59.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा यूकेजी में दीपांजलि कुमारी ने 87.16 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीशान अंसारी 81.16 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा आराध्या कुमारी 79.83 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। 87.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दीपांजलि कुमारी विद्यालय टॉपर बनीं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में भी 86.33 प्रतिशत अंक लाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।
कक्षा प्रथम में नीरज कुमार यादव ने 83.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पल्लवी कुमारी 76.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा देव कुमार पासवान 74.51 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और शिक्षक-अभिभावक समन्वय से सफलता संभव होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया भविष्य।