पलामू।जिले के हुसैनाबाद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव में रविवार को हुए एक विवाद के बाद पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब कांस्टेबल की पत्नी से दो पड़ोसियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
पुलिस के अनुसार, कहासुनी बढ़ने के बाद दोनों पड़ोसी अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ लाठी, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी लेकर कांस्टेबल के घर में घुस गए और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हुसैनाबाद थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है। घटना के बाद आरोपी परिवार के पुरुष सदस्य फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घायलों की पहचान कांस्टेबल के पिता महाराज पासवान (75), पत्नी सोना देवी (45) और दो नाबालिग बेटियों नंदिनी कुमारी (15) एवं काजल कुमारी (13) के रूप में हुई है। सभी घायलों को पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सोना देवी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि घायल परिवार के सदस्य पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र पासवान के हैं, जो वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिले के गलुडीह थाना में तैनात हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।