घाघरा। घाघरा मोंटेसरी पैराडाइज एकेडमी में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड झारखंड के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट एंड गाइड के अनुभवी ट्रेनर देव आदित्य कुमार मिश्रा एवं अजीत सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न उपयोगी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस), ड्रिल परेड, मेडिकल रेस्क्यू, आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जानकारी, अनुशासन से जुड़े अभ्यास तथा विभिन्न प्रकार के क्लैप के माध्यम से टीमवर्क और एकाग्रता बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, सेवा भावना और आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नई-नई गतिविधियों को सीखने में विशेष रुचि दिखाई। शिविर में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
विद्यालय प्रबंधन ने स्काउट एंड गाइड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौके पर विद्यालय के निदेशक संजय भगत सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।