लातेहार।आज दिनांक 08 दिसंबर को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समग्र शिक्षा सहित विद्यालय स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं—नामांकन, पोशाक वितरण, पुस्तक, साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन और पोषण वाटिका—की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि
- छात्रों को समय पर पोशाक और छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाए,
- मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो,
- पोषण वाटिका का रख-रखाव बेहतर तरीके से किया जाए, ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके।
उन्होंने सभी स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच और बच्चों को आयरन की गोली उपलब्ध कराने पर भी विशेष बल दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि हर बच्चे को समय पर राशन, पुस्तकें, पोशाक और योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो—यह सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में विद्यालयों की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पेयजल उपलब्धता तथा छात्रों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
पीएम पोषण परियोजना के अंतर्गत स्कूलों में पोषाहार वितरण की समीक्षा करते हुए बीआरपी, सीआरपी तथा अन्य अधिकारियों को नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, एडीपीओ, एपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी शामिल थे।