जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 30 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ ( 21.097 किमी ) में शानदार प्रदर्शन करने पर इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा का शहर के धावकों का चर्चित ग्रुप ” जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप ” द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान आनंद मिश्रा को अंग वस्त्र भेंटकर तथा पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के दीपक कुमार, अरूपा नंद महतो, इम्तियाज अली, प्रभाकर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अरूंजय कुमार, अभिषेक पाण्डेय शामिल थे।
दीपक कुमार ने कहा कि आनंद मिश्रा न सिर्फ पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा के लिए स्रोत हैं बल्कि आमजनों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है जो स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं है।
उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा स्व अनुशासित रहकर उम्र के इस पड़ाव पर भी जिस ऊर्जा के साथ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन करते हैं वह काबिले तारीफ है। गौरतलब हो कि श्री मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे प्रतिष्ठित मुंबई मैराथन में भी उम्दा प्रदर्शन कर सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुये थे। उसी प्रकार रविवार को भी शहर में आयोजित हाफ मैराथन में आनंद मिश्रा महज 2 : 4 घंटे में 21.097 किलोमीटर दौड़ पूरा किये थे। जो अपने आप में कीर्तिमान है।
धावक अरूपा को इंस्पेक्टर मिश्रा ने किया सम्मानित।
जमशेदपुर रनजीनियर्स के सबसे सफल धावक अरूपानंद महतो 30 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित हाफ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन कर टॉप टेन में नौवां स्थान लाकर शहर का नाम रौशन करने में सफल हुये। फलस्वरूप इस उपलब्धि पर आनंद मिश्रा के हाथों अंग वस्त्र भेंटकर तथा फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । गौरतलब हो कि श्री महतो 42km दौड़ को अहमदाबाद में 3: 29 : 42 घंटे में पूरा किये