मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका। प्रखंड के कोपे पंचायत अंतर्गत जेरुआ गांव निवासी विशाल सिंह ने मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी पर बिरसा हरित आम बागवानी योजना में अवैध तरीके से डिमांड लगाकर मजदूरी राशि निकाले जाने का आरोप लगाया है।
आरोप के बाद सोमवार को जेरुआ गांव के मजदूर– उमा कुमारी, पुनीता देवी, कमलेश सिंह, ललिता देवी, कोलपती देवी, काशी मियां, कुर्बान मियां, राहुल कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, महयुदीन मियां और धनेशर सिंह – प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार को लिखित आवेदन सौंपकर स्पष्ट किया कि उन्होंने बिरसा हरित आम बागवानी योजना में काम किया है और उसकी मजदूरी राशि उनके अपने बैंक खातों में ही जमा हुई है। उन्होंने कहा कि किसी ने उनकी मजदूरी का पैसा नहीं लिया है।
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। इसमें वर्तमान पंचायत सेवक, एई और बीपीआरओ को शामिल किया गया है। बीडीओ के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।