गोमिया। साड़म विद्युत सब स्टेशन के समीप विद्युत आपूर्ति सब डिवीजन गोमिया एवं कथारा के मानव दिवस कर्मियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चित कालीन धरना में बैठ गए हैं।
इस संबंध में मानव दिवस कर्मियों ने बताया कि हम सभी विद्युत आपूर्ति सब डिवीजन गोमिया एवं कथारा में आउटसोर्स एजेंसी मेसर्स रॉयल इंटरप्राइजेज के अधीन कार्यरत हैं। एजेंसी के द्वारा कर्मियों के वेतन में कटौती करने के साथ साथ महीने में 22 दिन का ही मानदेय दिया जाता है। कार्य करने के दौरान किसी भी तरह का सुरक्षा किट भी नही दिया जाता है।
एजेंसी के द्वारा कर्मियों का ईएसआई, ईपीएफ का भुगतान भी अनियमित रखा गया है। बताया कि एजेंसी के द्वारा सरकारी श्रम अधिनियम के दिशा निर्देश का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। जो एक जांच का विषय है।
बताया कि बीते वर्ष 2024 के चार मार्च को विभागीय अधिकारियों एवं रॉयल एजेंसी तथा मानव दिवस कर्मियों के बीच समझौता हुआ था,लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों एवं रॉयल एजेंसी के कार्यशैली हमेशा संदिग्ध रहा है,और इस उदासीनता के कारण मजदूरों में घोर निराशा है।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी जबतक हमारी मांगे पूरी नही करती है, तबतक हमलोग धरने में बैठे रहेंगे। मौके पर दुलारचंद यादव, राजेश कुमार सिंह, सेवानाथ साव, सुभाष साव, वीरेंद्र कुमार, गौतम कुमार, भाष्कर यादव, संतोष रविदास, विवेक कुमार, राजेंद्र यादव, रंजीत कुमार, अनिल राम आदि मौजूद थे।