Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहड़वा, झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले जेएसएलपीएस के स्तर-07 एवं स्तर-08 के सभी कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपने मूलभूत माँगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर कलमबंद हड़ताल किया।
हड़ताल के दौरान पंचायत एवं क्लस्टर स्तर से आने वाली रिपोर्टों सहित जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित सभी कार्यों का बहिष्कार किया गया। यह कलमबंद कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा और झारखंड के सभी जिलों के कर्मचारी इसमें शामिल हैं।
कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार एवं विभाग उनकी माँगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
मौके पर अंशुमान कुमार साहा, विवेक माल, योगेश नाग, दाऊद एवं सिमोन टुडू सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।