गोमिया :बुधवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योग गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया।
मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण और जल सहियाओं को सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को लेकर शपथ भी दिलाई।
इस दौरान मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता और हरियाली, दोनों मिलकर ही स्वस्थ समाज और सशक्त राज्य का निर्माण कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई के साथ स्वच्छता का संदेश भी आमजनों तक पहुँचाया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। जिस प्रकार हम अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपने आसपास और सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखना चाहिए।
स्वच्छता के प्रति हमारा छोटा-सा प्रयास भी समाज और राज्य में बड़ा बदलाव ला सकता है। हम सभी को इस अभियान राज्य की जनता के सहयोग से सफल बनाना है। आज से शुरू हुआ यह अभियान पूरे राज्य में गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। 15 दिवसीय यह अभियान राज्य के नागरिकों को एकजुट करते हुए प्रभावशाली स्वच्छता अभियानों के लिए सामूहिक पहल का आह्वान करेगा।
स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत आगामी 25 सितंबर को एक स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम – “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष इस अभियान का थीम ‘स्वच्छोत्सव’ है। स्वच्छोत्सव को 5 प्रमुख स्तंभों पर आधारित किया गया है.
- पहला : स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTUs) का रूपांतरण कठिन, अंधेरे और उपेक्षित स्थलों को समाप्त करना।
- दूसरा : स्वच्छ सार्वजनिक स्थल – सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य स्वच्छता और सफाई गतिविधियाँ।
- तीसरा स्तंभ- सफाईमित्र सुरक्षा शिविर – सिंगल-विंडो सेवा, सुरक्षा और सम्मान शिविरों के माध्यम से सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण उनके कल्याण के लिए।
- चौथा : स्वच्छ हरित उत्सव – पर्यावरण अनुकूल और जीरो वेस्ट वाले उत्सवों का आयोजन और
- पांचवा स्तंभ है स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता – स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ODF प्लस मॉडल और स्वच्छ सुजल गांव की घोषणा के लिए ग्राम सभाओं पर जोर।
मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा समेत जिला एवं विभाग के कई अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।