संवाददाता प्रेम कुमार साहू
घाघरा /गुमला:- घाघरा प्रखंड के रुकी पंचायत के पोढ़ा गांव में 8 वर्षीय नाबालिक पृथ्वी उरांव का शव गांव स्थित कुएं से घाघरा पुलिस ने बरामद किया है।
मृतक के पिता सह रुकी पंचायत के मुखिया भीम उरांव ने बताया कि उसका बच्चा सोमवार को दिन के 12 बजे घर से निकला था और वह वापस नहीं लौटा ।उसके बाद उसकी काफी खोजबीन किया गया लेकिन पृथ्वी का कोई पता नहीं चला।वही घर से कुछ दूर स्थित बिना मुंडेरा के बने कुआं में मृतक पृथ्वी के बड़े पिताजी कुआ में पानी भरने गए थे। तो देखा कुएं में एक बच्चा डूबा हुआ है, जिसकी सूचना घर वाले और ग्रामीणों को दी ।
वही इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर घाघरा थाना ले आई ।थाना लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।