घाघरा गुमला एनएच 143 ए पर दोदांग के समीप तेज गति से चल रहे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर का टाली जमीन की ओर एवं पहिये ऊपर की ओर आ गए थे। ट्रैक्टर के बीचोबीच सड़क पर पलटने से एनएच पर आवागमन करीब दो घंटे अवरुद्ध रहा। इस क्रम में सवारी एवं मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। वाहन में बैठे वैसे लोग जिन्हें जरूरी कार्य मे थे वे बेलागड़ा के रास्ते मिलों अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गंतब्य को जाते देखे गए। बता दें कि उक्त ट्रैक्टर में सड़क किनारे लगाए जाने वाले लोहे के ब्रेकेटिंग लोड थे जो ट्रैक्टर पलटने से सड़क पर बिखर गए। लोहे के ब्रेकेटिंग का आकार बड़ा होने के कारण ट्रैक्टर के डाले को जोड़ बड़ा कर दिया गया था इसी कारण ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में अत्यधिक बोझ पड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है लेकिन एनएच दो घंटे तक अपराह्न 6 बजे से करीब 8 बजे तक जाम रही। जिससे यात्री एवं ब्यवसायिक वाहनों सहित कई स्कूली बसों का अपना रूट बदलना पड़ा और लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।