बरहड़वा:-प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में हुए फसल एवं संसाधन क्षति का जायजा लेने मंगलवार को डीडीसी साहिबगंज सतीश चंद्रा पहुंचे। उन्होंने बिशनपुर, मधवापड़ा, हस्तिपाड़ा, अगलोई, श्रीकुंड, दरियापुर व बिनोदपुर सहित अन्य पंचायतों का दौरा कर मौके की स्थिति देखी।
उनके साथ अपर समाहर्ता गौतम भगत और जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का भी मौजूद रहे। क्षेत्र भ्रमण के बाद डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में बाढ़ प्रभावित पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की। बैठक में गुमानी बैराज से नियमित बहाव नहीं होने के कारण फसल को हुए नुकसान और अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
दरियापुर पंचायत के मुखिया मो० इश्तियाक ने नक्शीमल, कंकेजोल, बिनोदपुर व श्रीकुंड पंचायत क्षेत्र में हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा दिया।
मौके पर बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, अशोक दास, अब्दुल कादिर, काबिल अहमद, सुमित चौबे सहित कई पदाधिकारी एवं मुखिया उपस्थित थे।