Read Time:1 Minute, 17 Second
बरहरवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर के बड़ा अकुनबन्ना में रविवार दोपहर मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित मैमुल शेख ने आरोप लगाया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र तोहीदुल शेख घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही शहीद शेख, रेहान शेख, जुरु शेख, एजाजुल शेख समेत आठ लोगों ने तोहीदुल पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर से वार कर उसकी दाहिनी आंख को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे उसकी एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल युवक को राधानगर थाना पुलिस की मदद से जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि पीड़ित परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।