बरहरवा। रांगा थाना क्षेत्र के राक्सो बांध मौजा में स्व. तालु हेम्ब्रम की जमीन को उनकी पत्नी सांवरी मुर्मू द्वारा सांसद विजय हांसदा को बेचे जाने का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया।
ग्रामीणों ने नगाड़ा, लाठी-डंडे, तीर-धनुष, हसुआ लेकर विरोध जताया और तख्ती पर “जमीन नहीं बेचेंगे” लिखकर नारेबाजी की। इस दौरान सांसद विजय हांसदा का पुतला दहन किया गया।
विरोध प्रदर्शन के बीच ग्राम प्रधान मांझी किस्कू के नेतृत्व में सांसद द्वारा खरीदी गई जमीन के पास लगाए गए पिलरों को हटा दिया गया और चुड़का गाड़कर यह संदेश दिया गया कि गांव की जमीन गांव के बाहर किसी को नहीं दी जाएगी।
ग्राम प्रधान व रैयत मंगल मिलन हांसदा ने बताया कि गांव के रैयतों ने नियम बनाया है कि राक्सो बांध मौजा की जमीन बाहरी लोगों को नहीं बेची जाएगी। उन्होंने कहा कि स्व. तालु हेम्ब्रम की पत्नी सांवरी मुर्मू फिलहाल पाखरिया गांव में रहती हैं और उन्होंने ग्रामीणों को बिना सूचना दिए करीब 6 बीघा जमीन सलाठीपोखर के पास मौजा राक्सो बांध में सांसद विजय हांसदा को बेच दी है।
इसी का विरोध करते हुए ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसमें मंगल मिलन हांसदा, होपना सोरेन, दाउद मुर्मू, मंगल सोरेन, सनातन सोरेन सहित अधिकांश रैयत शामिल थे।