सदर, मेदिनीनगर। वरिष्ठ व्यवसायी एवं पलामू ज़िला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे छह रुपये प्रति वर्गफुट किराया को लेकर व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया।
व्यापारियों ने कहा कि शहर में पहले से ही अनेक असुविधाएँ हैं, ऐसे में निगम की मनमानी से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। बैठक में शामिल युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने कहा कि उच्च न्यायालय और झारखंड सरकार के आदेश के बाद भी नगर निगम चार रुपये प्रति वर्गफुट किराया लागू नहीं कर रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह आदेश 2022 में ही पारित हो चुका था, तो उस समय की बोर्ड ने इसे क्यों लागू नहीं किया।
आशीष भारद्वाज ने आगे कहा, “यदि श्रवण गुप्ता जी इस उम्र में कुंवर सिंह की भांति संघर्ष कर रहे हैं, तो मैं भी भगत सिंह बनकर इनके साथ चलने को तैयार हूं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि नगर निगम सुधार नहीं करता तो इस मुद्दे को मंत्री तक ले जाया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि वे वर्ष 2009 से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें पद, प्रतिष्ठा की कोई लालसा नहीं है, उनकी एकमात्र अभिलाषा व्यापारियों की समस्या का समाधान है।
गुप्ता ने बताया कि मंत्री जी ने किराया चार रुपये प्रति वर्गफुट करने का आश्वासन दिया है। यदि यह लागू होता है तो मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा, अन्यथा व्यापारी संवैधानिक रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे चुनावी बहकावे में न आएं और संगठित होकर एकजुट रहें।
बैठक में व्यापार मंडल के गौरीशंकर गुप्ता, ख़ुदाबख़्श, दीपू चौरसिया, सरदार मंजीत सिंह, अजय गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।