बरहरवा l रविवार को प्रखंड क्षेत्र के छोटा कदमा अंतर्गत इस्लामिक शिक्षण संस्थान मदरसा एहया उस सुन्ना कदमा हर वर्ष दो दिवसीय धार्मिक जलसा का आयोजन किया जाता है l जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया जाता है तथा मदरसा संचालन हेतु चंदा इकट्ठा किया जाता है l
इसी सिलसिले में ये बैठक मदरसा प्रांगण में मदरसा के सदर प्रोफेसर नजरूल इस्लाम के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l जिसमे मदरसा के संचालन कमिटी के अलावा शुभचिंतक तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए l
वहीँ सर्वसम्मति के साथ इस बार आगामी 4 तथा 5 फरवरी 2026 को जलसा का दिन निर्धारित किया गया है जिसमे समय हर वर्ष के भांति इस बार रात की जगह कार्यक्रम दिन मे रखा गया है l
इस दौरान जलसा को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई l
मौके पर मदरसा के सचिव लुकमान अंसारी, कोषाध्यक्ष अजीजुल अंसारी, मास्टर अफाजुद्दीन अंसारी, मदरसा के प्रधान शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे l