Read Time:1 Minute, 14 Second
कोटालपोखर।मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में मंथन संस्थान के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता सबनम प्रवीन एवंम आरपीएफ ने एक नाबालिक बच्ची को रेस्क्यू किया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एक नाबालिक बच्ची रविवार को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर सुबह से भटक रही थी।
तभी आरपीएफ और मंथन संस्था को किशोरी पर संदेह होने लगा, पुलिस द्वारा किशोरी से पूछताछ की गई।जहा किशोरी ने अपना उम्र 15 वर्ष और घर दुमका बताया, किशोरी ने बताया कि वह दुमका से भटक कर तीनपहाड़ पहुच गयी हैं।
जिसके बाद किशोरी को आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मंथन संस्था के सुपुर्द कर दिया।मंथन संस्था के शबनम प्रवीण ने बताया की किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।