मेदिनीनगर। दोनो बेटे हमारे हैं हम मौत के खिलाफ हैं। विचारों के टकराहट में मौत के नींद सोना समाज और राष्ट्र की क्षति है । सरकार एवं सरकार में बैठे लोग इस बात पर गौर करें कि टकराहट का मूल वजह क्या है? हम समाज के युवा और प्रबुद्ध नागरिकों से गुजारिश करेंगे आजादी के बाद हथियार का कोई जगह नहीं बचा है।
बाबा अंबेडकर ने जो हमे संवैधानिक ताकत दिया है उसका भरपूर उपयोग करने की जरूरत है उस संविधान से ही सड़क और संसद का लाभ मिलेगा। आतंकवाद उग्रवाद अलगाववाद अराजकतावाद से हमारा देश कमजोर होगा हमारी जाने जाएगी मेरा परिवार ता उम्र बिलखेगा।
अब वक्त है मुख्य धारा में आकर संघर्ष कराने की तभी विकास की गंगा बहेगी।
आज मन बहुत ही दुःखी और बिह्वल है पलामू के दो लाल वीर सपूत सिपाही तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के मुठभेड़ में शहीद हो गए।
संतन मेहता ग्राम बरेवा, सुनील राम ग्राम परता हैदरनगर दोनों का पुस्तैनी गांव है। दोनों शहीदों के सम्मान में आज संत मरियम विद्यालय के बच्चों साथ दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किए और बच्चों को उपरोक्त बातें बताए। विनम्र श्रद्धांजलि।