उधवा : प्रखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों में शनिवार को पंचायत विकास सूचकांक के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इन ग्रामसभाओं की अध्यक्षता संबंधित पंचायतों के मुखियाओं ने की।
जानकारी के अनुसार उत्तर सरफराजगंज, आतापुर, जोंका, पश्चिमी प्राणपुर, पश्चिमी उधवा दियारा, दक्षिण सरफराजगंज तथा चांदशहर पंचायत में विशेष ग्रामसभा संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने पंचायत की विकास योजनाओं पर सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दी।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद ने बताया कि पंचायत विकास सूचकांक के अंतर्गत 14 विभागों से संबंधित विकास कार्यों का विवरण पंचायत निर्णय ऐप पर अपलोड किया गया है। इसके माध्यम से पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामसभा में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और रोजगार से संबंधित अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर योजना निर्माण और क्रियान्वयन में शामिल किया जाएगा।
इस मौके पर प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन, पंचायत सचिव दिलीप दत्ता, परमेश्वर पंडित, शिवराम मुर्मू, सत्यनारायण रजवार, प्रेमचंद रजक, मुखिया खालिदा खातून, गुलनाज खातून समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।