संवाददाता केशव तिवारी
बरहरवा:- अनंत चतुर्दशी पर्व शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के महाजन टोली स्थित राधा कृष्ण प्यारे लाल ठाकुरवाड़ी में पुरोहित जनार्दन उपाध्याय के द्वारा भगवान अनंत देव की कथा उपस्थित भक्तों को श्रवण कराया गया।
साथ ही प्रखंड के लखीपुर राधा कृष्ण मंदिर में भी दर्जनों भक्तों के उपवास रख कथा सुन पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए अनंत धागा बांधा। आनंद पूजा को लेकर सुबह से ही बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिली विशेष कर पूजा सामग्री एवं फलों के दुकान में महिलाओं की भिड़ देखा गया।
साथ ही अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, आदि घाटों में दूर दराज आए लोगों ने उत्तर वाहिनी गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया।सापा होड़ आदिवासी समाज के लोगों ने भी गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया।