लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कवलजीत सिंह

लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कवलजीत सिंह

Views: 2
0 0
Read Time:5 Minute, 42 Second
लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कवलजीत सिंह

रिपोर्टिंग : प्रेम कुमार साहू, घाघरा गुमला

लोहरदगा सदर प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में शनिवार को ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू उपस्थित रहे। चुनाव में लगभग 800 ट्रक मालिकों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से कहा कि अलग-अलग एसोसिएशन होने से आपसी सामंजस्य नहीं बन पाता और इसका सीधा लाभ कंपनियों को मिलता है, जबकि नुकसान ट्रक मालिकों को उठाना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करते हुए सभी ने मांग की कि एक ही संगठन बने जो सभी माइंसों और ट्रक मालिकों का नेतृत्व करे।

ट्रक मालिकों की मांग पर सहमति जताते हुए धीरज प्रसाद साहू ने घोषणा की कि झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक वाला एसोसिएशन विमरला एवं लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है और नई समिति का चुनाव होगा। घोषणा के बाद उपस्थित ट्रक मालिकों ने सर्वसम्मति से कवलजीत सिंह को नया अध्यक्ष चुन लिया।

इसके अलावा सचिव पद पर चंदवा के रोहित अग्रवाल, बनारी के मुद्रिका यादव एवं नारी नवाडीह के रहमान अंसारी का चुनाव हुआ। वहीं कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लोहरदगा के अभय सिंह को सौंपी गई।

इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक मालिकों की वर्षों से लंबित मांग को पूरा करते हुए आज चुनाव संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं नए अध्यक्ष और पदाधिकारियों को बधाई देता हूं और आश्वस्त करना चाहता हूं कि ट्रक मालिकों के हित में हर कदम पर साथ खड़ा रहूंगा। चाहे प्रशासनिक मामला हो, सचिवालय का मामला हो या परमिट से जुड़ी समस्या—हर जगह मैं आपके साथ हूं।” उन्होंने आगे कहा कि नई समिति को चाहिए कि कंपनियों की मनमानी का विरोध करे और ट्रक मालिकों के हक की लड़ाई लड़े ताकि उन्हें उचित लाभ मिल सके।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने ट्रक मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी समिति पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगी। “हम टीमवर्क की भावना से सभी क्षेत्रों और सभी माइंस के लोगों को साथ लेकर पदाधिकारी बनाएंगे। उद्देश्य सिर्फ ट्रक मालिकों के हित और उनके अधिकारों की रक्षा करना होगा।”

सभा में ट्रक मालिकों का जोश और भीड़ देखने लायक था। नगर भवन ट्रक मालिकों की उपस्थिति के कारण छोटा पड़ गया। मंच पर आने पर सभी ने धीरज प्रसाद साहू का नारे और बुके देकर स्वागत किया। ट्रक मालिकों ने कहा कि अब एकीकृत संगठन बनने से समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा।

चुनाव और सभा में लातेहार, गुमला और लोहरदगा तीन जिलों के ट्रक मालिक मौजूद रहे। गुरूदरी, सेरेगदाग, जालिम, भैंस बथान, अमतीपानी, कुजाम, चिरोड़ीह और विमरला माइंसों के सैकड़ों ट्रक मालिक बैठक में शामिल हुए।

लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कवलजीत सिंह

इस अवसर पर समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता, फिरोज राही, बरज सिंह, राजेश शर्मा, संतोष साहू, शशिकांत दास, पिंटू मित्तल, मोहम्मद वासिफ, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, कुदुर अंसारी, सत्येंद्र कुमार, जगदेव भगत, ओम सिंह, हरिचरण साहू, किशोर कनोडिया, अरुण साहू, मुख्तार अंसारी, बबलू अंसारी, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बबलू, बबलू जायसवाल, राजू पटेल, जगदीश प्रसाद, सुभाष प्रसाद, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, लड्डू सिंह, विनोद उरांव, शंकर उरांव, राजेश विश्वकर्मा, राजेश महतो, दीपक सराफ, शाकिर अंसारी, दीपू सिंह, एन. कुजूर, बृजेश साहू समेत सैकड़ों ट्रक मालिक मौजूद थे।

सभा का समापन नए अध्यक्ष कवलजीत सिंह द्वारा सभी ट्रक मालिकों और विशेष रूप से संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के प्रति आभार जताते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से संगठन मजबूत बनेगा और ट्रक मालिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

कॉंग्रेस कमिटी ने ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका सिंह पांडे के आगमन की तैयारी को लेकर की बैठक

कॉंग्रेस कमिटी ने ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका सिंह पांडे के आगमन की तैयारी को लेकर की बैठक

मोहम्मद साहब पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर "एक समुदाय"में आक्रोश

मोहम्मद साहब पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर “एक समुदाय”में आक्रोश

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post