संवाददाता : अनुज तिवारी,
पलामू। सदर प्रखंड क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव में हाल ही में हुई चोरी की घटना का अब तक उद्भेदन न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
गांव के निवासी गिरेंद्र शुक्ला के घर पर अज्ञात चोरों ने जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। इस संबंध में शुक्ला ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की संपत्ति बरामद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने घटना स्थल पर स्क्वायड डॉग मंगवाकर जांच कराई, जिसमें कुछ संदिग्धों की ओर इशारा किया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें निर्दोष मानकर छोड़ देने से ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों का खुलासा कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे पलामू एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि यदि मामले का समाधान नहीं हुआ तो स्क्वायड डॉग द्वारा चिन्हित किया जाएगा।