शिक्षक दिवस धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया नमन

शिक्षक दिवस धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया नमन

Views: 7
0 0
Read Time:6 Minute, 44 Second
शिक्षक दिवस धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया नमन

बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित विद्या भारती हाई स्कूल, प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर, बाल शिक्षा निकेतन एवं संगम कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित सभी ने उनके बताए गए आदर्शों और शिक्षण मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, कविता और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उनके उत्साह और प्रतिभा की सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि दीपा कुमारी, शिक्षक दयानंद यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, नवल किशोर गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता एवं बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

छात्रों ने व्यक्त किए अपने विचार
कक्षा 11 की छात्रा आंशु कुमारी ने कहा, “शिक्षक हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। हम जो कुछ भी सीखते हैं, वही भविष्य की दिशा तय करता है।”
वहीं कक्षा 11 की ही छात्रा काजल चंद्रा ने कहा, “गुरु के बिना शिक्षा अधूरी है। वे हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”
छात्र अभिषेक कुमार ने कहा, “हम अपने शिक्षकों के आभारी हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में हमें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उनके कारण ही हम आगे बढ़ पा रहे हैं।”

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें स्नेहा गुप्ता, नैना कुमारी, सीमा ग्रुप (कर्मा नृत्य), रूपा ग्रुप सहित अन्य प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया नमन

सम्मान समारोह ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
इसी दौरान विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं पत्रकारों को प्रमुख दीपा कुमारी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रमुख ने की शिक्षकों की सराहना
इस अवसर पर दीपा कुमारी ने कहा, “शिक्षा समाज की असली ताकत है। शिक्षक समाज और देश के भविष्य निर्माण की नींव होते हैं। आज जो भी विद्यार्थी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं, उसमें शिक्षकों की सबसे अहम भूमिका है। मैं उन सभी शिक्षकों को दिल से धन्यवाद देती हूं, जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों को संवारने में लगे हैं।”

गुरुजनों के प्रति सम्मान की भावना रखें: नवल किशोर गुप्ता
नवल किशोर गुप्ता ने कहा, “शिक्षक दिवस हमें गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर देता है। गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है। ज्ञान ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर सफलता हासिल करें।”

विशिष्ट उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान
इस अवसर पर विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के निर्देशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, राजाराम चंद्रवंशी, संगम कोचिंग सेंटर के निर्देशक संजय विश्वकर्मा, संचालक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, बाल शिक्षा निकेतन के शिक्षक प्रभु चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, बाल विकास स्कूल के अध्यापक भोलानाथ साहू, आरआरपीडी हाई स्कूल के शिक्षक विश्वनाथ प्रताप देव, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के निर्देशक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, शिक्षक अनरूद कुमार, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक, सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन शिक्षकों के सम्मान, शिक्षा के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए किया गया। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

जीएसटी दरों में ऐतिहासिक सुधार : आमजन और उद्योग जगत के हित में मोदी सरकार का बड़ा कदम

जीएसटी दरों में ऐतिहासिक सुधार : आमजन और उद्योग जगत के हित में मोदी सरकार का बड़ा कदम

सिंगरा खुर्द में चोरी की घटना का उद्भेदन न होने पर ग्रामीणों का अल्टीमेटम

सिंगरा खुर्द में चोरी की घटना का उद्भेदन न होने पर ग्रामीणों का अल्टीमेटम

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post