गढ़वा:- अंबालिका एजुकेशन एंड फेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ए पी ए डी पब्लिक स्कूल चौरिया में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय संरक्षक अवधेश प्रसाद चौधरी एवं प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी के सामूहिक रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चरित्र चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्माला अर्पित कर मनाया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसा होता है सड़क किसी को उनके गंतव्य तक पहुंचा देता है ठीक उसी प्रकार से शिक्षक वहीं रह जाते हैं और अपने शिष्य को उनके लक्ष्य तक पहुंचा देते हैं।
इसीलिए शिक्षक सदैव आदरणीय और पूजनीय होते हैं वही विद्यालय संरक्षण अवधेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गुरु कुम्हार की भांति होते है कुम्हार जिस तरह से घड़े के अंदर हाथ के सहारा देते हुए तथा मिट्टी मे से कंकड़ पत्थर को निकाल कर फेंक कर एक सुंदर सा घड़ा बनता है ठीक उसी प्रकार से शिक्षक शिष्य के अंदर भरे अवगुणो को डांट फटकार कर निकलते है और बाहर से दुलार प्यार देखकर एक स्वावलंबी आदरणीय व्यक्ति बनाते है।
इसलिए आज शिक्षक दिवस पर पूरे देश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और शिष्य को शिक्षक के मान सम्मान करते रहने की सलाह देती है इस मौके पर शिक्षिका चंचला कुमारी, रीमा कुमारी,पूजा पटेल, पूजा कुमारी, डी कुमार, प्रेम प्रकाश एवं बाल सांसद के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।