Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा। रांची स्थित जेईपीसी कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बरहेट डायट संकाय सदस्य सह प्रभारी हीरा सरिता टुडू को उत्कृष्ट शिक्षक-प्रशिक्षक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उन्हें झारखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद, बांके बिहारी और प्रदीप कुमार चौबे (डिप्टी डायरेक्टर, जेसीईआरटी) के हाथों से स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र और शॉल प्रदान किया गया।
हीरा सरिता टुडू ने कहा—
“राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाकर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। यह सम्मान आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”
उन्होंने बताया कि पूरे राज्य से चुने गए उत्कृष्ट शिक्षक प्रशिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।